वृद्ध की मौत को लेकर प्रशासन असमंजस में, बोले डीएम परिवार की रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति क्लियर


सहारनपुर/उत्तर प्रदेश. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद यह फिर से गति पकड़ने लगा है. आज जिले में 3 प्रवासियों के कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से साथ में हॉटस्पॉट क्षेत्र का चयन हो गया है.


थाना सदर बाजार के गोविंद नगर पर अब हॉटस्पॉट क्षेत्र होने का संकट गहराने लगा है.एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की देहरादून में मौत के बाद आई रिपोर्ट से प्रशासन में हड़कंप है. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोविंद नगर एरिया को सील कर दिया है. अब प्रशासन वृद्ध की हिस्ट्री खोल खंगालने में लगा है.


पूरे मामले पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा है कि वृद्ध के संक्रमण की स्थिति क्लियर नहीं है. अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वृद्ध को संक्रमण सहारनपुर से ही था या फिर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल जाकर वहां उनको कोरोना का संक्रमण हुआ. जिला अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने बुजुर्ग व्यक्ति के सभी परिवार वालों की कोरोनावायरस की जांच करवाई है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने बताया कि यदि परिवार के लोगों में किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जिला प्रशासन यह तय कर सकेगा कि बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण सहारनपुर से ही हुआ था. तभी यह भी माना जाएगा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद में होने वाली यह पहली मौत है.


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वृद्ध के परिवारजनों की रिपोर्ट आने के बाद से गोविंद नगर इलाका सातवां हॉटस्पॉट क्षेत्र होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है की हॉट स्पॉट क्षेत्रों को फिर से रिव्यू किया जा रहा है.


गौरतलब है कि जनपद में अभी तक कोरोना के 253 मामले सामने आए हैं जिनमें से 213 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में जनपद में 40 एक्टिव मामले हैं वहीं एक वृद्ध की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव आई. अभी प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि यह संक्रमण सहारनपुर से हुआ या फिर देहरादून से.


टिप्पणियाँ

Popular Post