उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के 22 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित


एस के विरमानी/ऋषिकेश 4 जून।अनलॉक-1 में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से आजीविका का संकट दूर होगा। उक्त बातें आज बैराज स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने योग नगरी ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के 22 जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित करते हुए कही।इस दौरान अग्रवाल ने हरिपुर कला ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला को भी उनकी ग्राम पंचायत के 15 जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिए राशन किट दी।


 


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऑटो रिक्शा चालकों से आह्वान किया कि वह सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सवारियों को अपने ऑटो रिक्शा में बैठाए।अग्रवाल ने कहा कि सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।


 


अग्रवाल ने सभी चालकों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक उपायों का उपयोग कर खुद को भी सुरक्षित रखें एवं दूसरों को भी रखें।उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वायरस से डरना नहीं है बल्कि सतर्क रहने की आवश्यकता है।


 


इस अवसर पर योग नगरी ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन के महासचिव सचिन अग्रवाल, सीताराम, ऋषि राजपूत, रमन रांगड, जितेंद्र,दुर्गेश कुमार, श्रीमती अनीता देवी,प्रेम सिंह, विनोद अग्रवाल,पुरुषोत्तम लाल, नितेश दास,संजू मिस्त्री,सुभाष आदि लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ