उक्रांद के वरिष्ठ नेता गंगाधर सेमवाल का निधन


देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के वरिष्ठ नेता गंगाधर सेमवाल का लंबी बीमारी के बाद हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। हरिद्वार में बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से उक्रांद में शोक की लहर छा गई। दल ने अपने सेमवाल के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताया है। 10 कचहरी रोड़ देहरादून में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गंगाधर सेमवाल को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सुनील ध्यानी ने कहा कि सेमवाल ने 1980 में छात्र जीवन में ही उक्रांद की सदस्यता प्रथम अध्यक्ष डॉ डी डी पंत की उपस्थिति मे ली थी।


गंगाधर सेमवाल ने राज्य प्राप्ति संघर्ष में अपना पूरा जीवन लगा दिया। सेमवाल रुद्रप्रयाग जनपद के जिलाध्यक्ष, केंद्रीय महामंत्री, समेत अनेक कमेटी व जिलापंचायत सदस्य भी रहे। ध्यानी ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।श्रद्धांजलि सभा मे त्रिवेंद्र सिंह पंवार,लताफत हुसैन,सुनील ध्यानी,बहादुर सिंह रावत,शांति भट्ट,विजय बौड़ाई,प्रताप कुंवर,राजेन्द्र बिष्ट,राजेश्वरी रावत,सीमा रावत,अशोक नेगी,विजेंदर रावत आदि थे।


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post