पासिंग परेड में 361 रिक्रूट ने सलामी देकर सेना में की इंट्री


फर्रुखाबाद/ पासिंग परेड में आज शानदार आगाज के साथ बिग्रेडियर राजेश पुरी की उपस्थिति में 361 रिक्रूट परेड सलामी देकर भारतीय सेना का हिस्सा बने। यहां उन्होंने जाबांजी के साथ राष्ट्र धर्म निभाने का वायदा किया। सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल के पालन के बीच बिग्रेडियर पुरी ने जवानों की जमकर हौसला अफजाई की। 


आज पासिंग परेड में 361 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली ट्रेनिंग के दौरान सीखे गए हुनर को जवानों ने अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया कदमताल मिलाकर चल रहे जवान जोश और देश प्रेम देखते ही बन रहा था ब्रिगेडियर राजीव पुरी ने परेड की सलामी ली। 


ब्रिगेडियर ने कहा कि वे चाहते हैं कि जवानों के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहकर उनके जवानों के कौशल को देखें कोरोनावायरस के कारण यह संभव नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि देश के किसी भी खतरे से रक्षा करना आप का प्रथम कर्तव्य है। पिछले दो ढाई महीनों से देश की उत्तरी सीमा पर तनाव है सीमा पर तैनात सैनिकों ने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है। आप में कुछ लोग सीमाओं पर भी तैनात होंगे। आपको अपने पूरे पराक्रम से सीमाओं की रक्षा करनी है ब्रिगेडियर ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित भी किया।


Source :Agency news


 


 


टिप्पणियाँ