एमडीडीए में नए वीसी की नियुक्ति के बाद बेचैनी का माहौल


देहरादून। एमडीडीए में नए वीसी रणवीर सिंह चौहान की नियुक्ति के बाद उन अधिकारी कर्मचारियों में सर्वाधिक हलचल बताई जा रही है जो वर्तमान वीसी से पहले वाले वीसी के करीबी और योजनाकार माने जाते थे। पिछले वीसी के कार्यकाल में प्राधिकरण में एक तिकड़ी बेहद फेमस हो गयी थी। सूत्रों का कहना है कि अब इन्हीं लोगों को अपनी बुनियाद कमजोर होती हुई लग रही है। ऐसे में अब इन लोगों ने अपने पैर मजबूत करने के लिए फिर से हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं।


 


नए वीसी को लेकर अन्य अफसरों व अभियंताओं में सकारात्मक प्रतिक्रिया


 


देहरादून। एमडीडीए में नए वीसी की तैनाती के बाद अस्सी फीसद स्टाफ खुश बताया जा रहा है। बताया गया कि पिछले वीसी के कार्यकाल में कुछ ही लोगों को मुँह खोलने की अनुमति थी। बाकी सब मजबूरी में यस sir करते थे। लेकिन अब नए वीसी की तैनाती के साथ प्राधिकरण के माहौल में भी एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।


 


तो फीडबैक से बदलेगी एमडीडीए की सूरत


 


पूर्ववर्ती वीसी के कार्यकाल में शाशन ऐसे तमाम जटिल बायलॉज ले आया था कि आमजन की नजरों में प्राधिकरण खलनायक बन गया था। पिछले एक साल के दरम्यान शाशन दो बार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाया लेकिन दोनों बार लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। नतीजा एमडीडीए का खजाना भरना तो दूर इसमें कुछ कॉन्ट्रिब्यूशन भी नहीं आ पाया। सूत्रों के मुताबिक नए वीसी ने bylaws के कारण उत्पन्न दिक्कतों से निदान के लिए अभियंताओं से सुझाव मांगे हैं।


 


एमडीडीए के ट्रैफिक प्लानर ने छोड़ दी नौकरी


 


देहरादून। एमडीडीए में ट्रैफिक प्लानर जगमोहन ने नौकरी छोड़ दी है। बताया गया कि अब वे उत्तरखंड मेट्रो कारपोरेशन में सेवाएं देंगे। उन्हें वहां भी प्लानिंग का जिम्मा दिया गया है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post