महंगाई की आवाज उठाना कांग्रेस को पड़ा भारी, पीसीसी चीफ सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज


राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से लेकर घंटाघर तक कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों पर जमकर हल्ला बोला।


लेकिन कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतार कर कांग्रेसियों द्वारा कहीं जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई।वही कांग्रेसियों द्वारा जिला प्रशासन से रैली की अनुमति मांगी गई थी लेकिन जिला प्रशासन ने रैली की अनुमति नहीं दी थी।


उसके बाद राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद अब पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत के तमाम कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।कॉंग्रेस के द्वारा आज राजधानी देहरादून में डीजल की बढ़ती कीमती के खिलाफ मानव श्रंखला बना कर विरोध दर्ज किया था जिसके बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करवाई की है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का उलंघन किया है जिसको लेकर उन पर कर धारा 147,270,269 , 51, 188 सहित डिज़ास्टर मैनेजमेंट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post