गढ़वाल मंडल द्वारा शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके गृह जनपद में वापसी की प्रक्रिया शुरू

 



उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार कोविड-19, के दृष्टिगत जनपद देहरादून के रिलीफ कैम्पों में अस्थायी रूप से रह रहे उत्तरप्रदेश राज्य के लोगों को क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने पर आज दिनांक 02/05/2020 को नोडल अधिकारी गढ़वाल मण्डल प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में देहरादून जनपद से 15 बसों में 276 व्यक्तियों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ उत्तरप्रदेश रवाना किया गया ।



इसी क्रम में अन्तर्राज्यीय लोगों को देहरादून से उनके गृह जनपदों में भजने हेतु सर्वप्रथम आज जनपद पौड़ी के लोगों को महाराणाप्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बाद स्क्रिनिंग के उत्तराखण्ड परिवहन की 29 बसों में सोशल डिस्टेंसिग के साथ 804 लोगों को पौड़ी रवाना किया गया । नोडल अधिकारी गढ़वाल मण्डल प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आने वाले दिनाें में इसी प्रकार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिसके लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है ।


टिप्पणियाँ

Popular Post