BREAKING: उत्तराखंड में कोरोना का रोना। दिन-प्रतिदिन हो रहा संख्या में इजाफा। अब तक कुल 60


देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक उधमसिंहनगर जिले से है, जबकि दूसरा देहरादून जिले का है। इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो गई है। जबकि एक कोरोना संक्रमित महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण एम्स ऋषिकेश में मौत हो चुकी है।


आज कोरोना संक्रमित व्यक्ति देहरादून जनपद के चमन विहार से बताया आ रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति कई गंभीर बीमारियों के कारण दिल्ली के एक अस्पताल से अपना उपचार कराकर घर लौटे थे। वह क्षेत्र में दुकानदारी का काम करते थे। जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह आज पॉजिटिव आया।


इससे पहले आज दोपहर को ऊधमसिंहनगर जिले से एक मामला सामने आया है। ऊधमसिंहनगर जिले का ये व्यक्ति कंटेनर में एक व्यक्ति को छिपाकर लाया था। पुलिस ने उसके सेंपल जांच के लिए भेजे। जहां आज हल्द्वानी मेडिकल कालेज से उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।


इससे पहले तीन दिन पूर्व ऊधमसिंहनगर जिले में एक ट्रक चालक में कोरोना संक्रमण पाया गया। यहां करीब 26 दिनों से कोई नया मामला न आने के कारण राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन अब यहां तीन-चार दिन के अंतराल में ही दो मरीज सामने आ चुके हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब तक कुल 60 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके


टिप्पणियाँ