कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देहरादून के 3 होटल अधिग्रहण,

देहरादून । डीएम डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमित चिन्हित व्यक्तियों के चिकित्सक पर्यवेक्षण में क्वारन्टाईन हेतु Uttarakhand Epidemic Diseases, Covid-19 Regulation, 2020 Epidemic Diseases Act 1897  में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत  जनपद अवस्थित 3 होटल का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें होटल वाईस राय इन, सहारनपुर रोड निरंजनपुर कक्ष 29 तथा बैड 58, होटल स्काई स्कैपरस जीएमएस रोड, मौजा कण्डोली 37 कक्ष तथा 76 बैड एवं होटल दून कैसल, पटेलनगर सहारनपुर रोड, 20 कक्ष तथा 40 बैड, शामिल हैं।


जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी को सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance )    में रखने के आदेश दिये गये हैं। उक्त भगत सिंह कालोनी वासियों द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में उक्त कालोनी में पंजाब नेशनल बैंक का मोबाईल एटीएम  जनसुविधा हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है।


कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में राज्य के अन्य जनपद एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी व्यक्ति जो लाॅकडाउन से पूर्व अपने गृह जनपद एवं राज्य में नही जा पानेे के कारण जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत  26 राहत शिविर ( Relief Camps    ) बनाये गये हैं, जिनमें कुल 578 व्यक्ति को ठहराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं ( counselor    ) द्वारा राहत शिविर में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग प्रदान की गयी।


कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के  आज कुल 380 कार्मिकों को डाॅ ए.के डिमरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें पुलिस कार्मिक 82, विभिन्न विभागों से वाहन चालक 41, सिविल डिफेंस से 100, जी.एम.वी.एन से 39, वित्तीय संस्थान सुद्धोवाला से 13, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से 09, कास्मोई हास्टल कण्डोली से 13, होटल साॅलिटियर से 14, नारी निकेतन से 51, इजी डे स्टोर से 18 कार्मिकों को प्रशिक्षण किया गया।


टिप्पणियाँ