राज्यपाल ने कमलनाथ को भेजी चिट्ठी, कहा- कल बहुमत परीक्षण करें नहीं तो माना जाएगा अल्पमत


 भोपाल/राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि कल बहुमत साबित करें नहीं तो अल्पमत माना जाएगा।कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार है। आज सुबह मध्य प्रदेश की विधानसभा के फ्लोर पर सत्ता का टेस्ट टल गया था और राज्य में विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गई थी। लेकिन राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि कल बहुमत साबित करें नहीं तो अल्पमत माना जाएगा। बता दें कि विधानसभा स्थगित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 106 विधायकों की राज्यपाल लालजी टंडन के सामने परेड करवाई और समर्थन की सूची सौंपी। इस दौरान राज्यपाल ने विधायकों को भरोसा दिया कि वह संविधान के अनुसार कार्रवाई करेंगे।लालजी टंडन ने कहा कि विधायकों के अधिकारों का हनन नहीं होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत बीजेपी के पास है और वो प्रदेश में सरकार बना रही है। 


टिप्पणियाँ

Popular Post