कोरोना वायरस की झूठी खबर फैलाना पड़ सकता है भारी, एक स्वास्थ्य कर्मी गिरफ्तार



जयपुर/राजस्थान के दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की झूठी खबर फैलाने वाले स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि वरिष्ठ उपचार सुपरवाइजर संविदाकर्मी अनिल टांक की सेवाएं राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों की जांच के नतीजे पॉजिटिव होने और पृथक वार्ड में मरीजों के उपचार को लेकर झूठी खबर फैलाने पर समाप्त कर दी गई। दौसा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वाले कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उसके इस कृत्य के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महुआ के सर्किल अधिकारी और उपाधीक्षक शंकर लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


टिप्पणियाँ

Popular Post