दिल्ली हिंसा को पूर्व उप राष्ट्रपति ने बताया सुनियोजित, बोले- सरकार ने रोकने की नहीं की कोशिश

 




नई दिल्ली/ नार्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की है और इस मामले में 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 44 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। दिल्ली हिंसा को लेकर जहां एक ओर एसआईटी जांच कर रही है वहीं पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। अंसारी ने दिल्ली हिंसा को सुनियोजित बताते हुए आरोप लगाया कि इस दौरान सरकार ने हिंसा रोकने की कोशिश नहीं कि। एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हिंसा होती रही और सरकार सोती रही। गौरतलब है कि 23-24 तारीख को दिल्ली में हुई हिंसा में 46 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है तो करीब 250 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इस हिंसा में हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं। 


टिप्पणियाँ

Popular Post