सोने की कीमतों में आई अच्‍छी खासी गिरावट,चांदी में जबरदस्‍त कमी

 


 



नई दिल्‍ली/ सोने की कीमतों में सोमवार,3 फरवरी 2020 को अच्‍छी खासी गिरावट दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्‍ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 281 रुपये घटकर 41,748 रुपये के स्‍तर पर आ गई। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार, सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 42,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में भी जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 712 रुपये की गिरावट के साथ 37,506 रुपये के स्‍तर पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट,कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा,रुपये के कमजोर होने के बावजूद वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में कमी आने के साथ ही दिल्‍ली में 10 ग्राम 24 कैरट सोने की कीमतों में 281 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 1,578 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 17,78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोमवार के कारोबार के दौरान सोने का वायदा भाव 40,784 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर तक गिर कर आ गया था। वायदा बाजार की बात करें तो 3 अप्रैल 2020 के सोना वायदा का भाव 343 रुपये की गिरावट के साथ 40,862 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। 3 अप्रैल 2020 का चांदी वायदा भी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। चांदी 759 रुपये की गिरावट के साथ 46,359 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान यह घटकर 46,215 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर तक गई थी। 


टिप्पणियाँ

Popular Post