फिरोजपुर में फिर घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन,बी.एस.एफ के जवानों ने की फायरिंग- सर्च ऑपरेशन जारी

 


 



    
फिरोजपुर/भारत.पाक बॉर्डर क्षेत्र में एक फिर पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दिया। इससे सनसनी फैल गई। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन को मार गिराने के लिए फायरिंग की, लेकिन वह बचकर भागने में कामयाब रहा। यह ड्रोन बॉर्डर एरिया के गांव टेंडीवाला में दिखाई दिया। सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इससे पहले भी फिरोजपुर के बार्डर क्षेत्र सहित पंजाब के कई सीमा क्षेत्रों में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दे चुके हैं। ड्राेन से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की बात सामने आई थी। जानकारी के अनुसार बीती रात फिरोजपुर में बॉर्डर पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने टेंडीवाला गांव के पास पाकिस्‍तान की ओर से उड़कर आते एक ड्रोन को देखा। इस संदिग्‍ध ड्रोन के लगातार भारतीय क्षेत्र में घुसते देख बी.एस.फ. के जवानों ने मार गिराने के लिए फायरिंग की लेकिन ड्रोन बचकर निकल गया। बता दें कि इससे पहले भी फिरोजपुर के बॉर्डर इलाके में पा‍किस्‍तानी ड्रोन के घुसने की घटनाएं हो चुकी हैं। तरनतारन, अमृतसर के अटारी क्षेत्र सहित पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्‍तानी ड्रोन के घुसने की घटनाएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, भारत.पाक सीमा के फिरोजपुर सेक्टर की चौकी बीओपी शामे के गाव टेंडी वाला के पास दो बार पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सरहद में दाखिल हुआ। दूसरी बार ड्रोन पाकिस्तान से भारत की तरफ दाखिल हुआ तो बी.एस.एफ. की 136 बटालियन के जवानों ने उसे मार गिराया। घटना बीती देर रात हुई। घटना के बाद बी.एस.एफ. ने पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। पाकिस्तानी ड्रोन जिस एरिया में देखे गए है वहां पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।गांव  टेंडीवाला और आसपास के क्षेत्र के लोगों में घटना के बाद दहशत है। गांव वालों के अनुसार, उन्‍होंने देर रात क्षेत्र में एक ड्रोन को मंडराते देखा। लोगों ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को तुरंत जानकारी दी। पंजाब पुलिस के जवानों ने बी.एस.एफ. के जवानों के साथ मिलकर जांच अभियान शुरू कर दिया। रात 8ः45 बजे के करीब यह मामला सामने आया था। गांव वाले भी सड़कों पर निकल आए थे। इसके बाद ड्रोन गायब हो गया। इसके थोड़ी देर बाद फिर ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ तो बी.एस.एफ. के जवानों ने उसे फायरिंग कर दी, लेकिन ड्रोन को गिराने में नाकामयाब रहे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। बी..एस.एफ. के जवानों ने और पंजाब पुलिस के जवानों ने अपने.अपने उच्च अधिकारियों को इस बारे सूचना दी। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने भी क्षेत्र को मुआयना किया। फिलहाल ड्रोन जैसा कोई भी यंत्र आदि नहीं मिला लेकिन इस घटना के साथ ही लोगों में दहशत है। बता दें इससे पहले भी सितंबर के महीने में लगातार पांच से छह रातों तक ड्रोन देखे गए थे। उस वक्त भी शाम 7ः00 बजे से लेकर रात 10ः30 बजे के बीच ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी। बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने अभी तक ड्रोन देखे जाने की बात से इन्‍कार नहीं किया था। बी.एस.एफ. के अधिकारियों का कहना था कि ड्रोन जैसा देखा गया था, जिसके चलते उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए देर रात से लेकर सुबह तक सर्च अभियान चलाए, लेकिन तब भी कोई ड्रोन या ऐसा यंत्र बी.एस.एफ. के हाथ नहीं लगा था। अधिकारियों का मानना है कि जिस प्रकार से तरनतारन में ड्रोन और ड्रोन सप्लाई करने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उस लिहाज से उन्हें सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है और बी.एस.एफ. के जवान सरहद पर निगाहें लगाए रहते हैं। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि हथियारों या हेरोइन तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बी.एस.एफ. का सर्च अभियान जारी है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर गुरदीप सिंह ने कहा कि वह घटनास्‍थल पर गए थे लेकिन अभी ड्रोन के मामले की पुष्टि नहीं हुई है।


टिप्पणियाँ

Popular Post