परिवहन निगम कर्मियों का अल्टीमेटम, मांग नहीं मानी तो 18 से थमेंगे बसों के पहिये

 



देहरादून/ विभिन्न मांगों के लिए परिवहन निगम कर्मचारी 17 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे। मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 18 जनवरी की मध्यरात्रि से बसों का संचालन ठप करेंगे। इस संबंध में परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन ने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंप दिया है। ज्ञापन में हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक सरकार को परिवहन निगम को दिए जाने वाला 68 करोड़ रुपये बकाया तत्काल दिया जाए। ताकि कर्मचारियों को वेतन समेत अन्य भुगतान किया जा सके। देहरादून आई.एस.बी.टी. परियोजना के निर्माण और इसके संचालन में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की जाए। यूनियन ने मांग उठाई कि कर्मचारियों को वेतन ग्रेड पे, चिकित्सा अवकाश, आकस्मिक अवकाश समेत अन्य भुगतान तत्काल किए जाएं। साथ ही विशेष श्रेणी संविदा चालकों,परिचालकों को नियमित चालकों एवं परिचालकों की तरह वेतन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी को यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे। 17 जनवरी तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 18 जनवरी की मध्य रात्रि से बसाें का संचालन ठप कर दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post