शांतिपूर्ण ढंग से रामजन्मभूमि विवाद सुलाझाने का किया था वादा मोदी बोले. पूरा कर दिया  

 




 


धनबाद/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चुनावी रैली के दौरान लोगों से कहा कि भाजपा ने आपसे वादा किया था कि पूरे देश में यहां तक कि जम्मू कश्मीर में भी एक संविधान और भारतीय कानून लागू करेंगे। हमने अनुच्छेद 370 को खत्म् करके अपना वादा पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां झारखंड विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए आयोजित चुनाव सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा जम्मू.कश्मीर से 370 हटाने का वादा हमने पूरा किया। पूरे देश में एक संविधान लागू करने का हमने देश की जनता से वादा किया था। अब जम्मू.कश्मीर में भी भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू होने के बाद हमारा वादा पूरा हो गया है। उन्होंने कहा यह बड़ा निर्णय हमने किया और पूरी निष्ठा से ईमानदारी के साथ इसे लागू किया। मोदी ने कहा राम जन्म भूमि को लेकर विवाद सदियों से चल रहा था जिसे कांग्रेस ने जानबूझकर उलझाया बार.बार उलझाया। हमने संकल्प पत्र में लिखा था कि राम जन्मभूमि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझायेंगे और शांतिपूर्ण तरीके से इस मसले को सुलझा भी लिया। प्रधानमंत्री ने कहा अब आप खुद देख रहे हैं कि कैसे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सारे मार्ग खुल चुके हैं सारी अड़चनें हट गई हैं।


 


टिप्पणियाँ