सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री मोदी से मिले शरद पवार

 


 
नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। इससे पहले पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुलाकात किसानों की समस्या से जुड़ी हुई थी,लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। 
जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने प्रधानमंत्री को दिए पत्र में लिखा कि मैं दो जिलों में भीषण बारिश से बर्बाद हुई फसलों के आंकड़े जुटाए हैं,जिनमें मराठवाड़ा और विदर्भ शामिल हैं। लेकिन प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है इसलिए आपका इस मामले में दखल देना बेहद जरूरी है। शरद पवार ने आगे कहा कि यदि आप प्रभावित किसानों की मदद के लिए कुछ तुरंत निर्णय लेते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा।


टिप्पणियाँ

Popular Post