प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर होगी धन कुबेर की वर्षा


 


देहरादून- उत्तराखण्ड के तकरीबन ढ़ाई लाख कम्रचारियों पर इसी माह में धन कुबेर की बर्षा होने की संभावना है । गौरतलब है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले दिये जाने की सरकार मंशा बना रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इसके लिए फाईल दौड़ाना भी शुरू कर दी हैं। आपको मालूम होगा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन और बोनस देने का फैसला लिया है,लिहाजा समीपवर्ती राज्य उत्तराचखण्ड की सरकार अपने आप को असहज महसूस कर रही थी। जानकार सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फाईल वित्त विभाग के पास तक पहुंच चुकी है, ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार को भी अपनी फाईल दौड़ाने में तेजी दिखानी पड़ेगी। जैसा की मालूम है इस बार दीपावली अक्तूबर माह के अन्त में यानि 27 अक्तूबर की है इस लिहाज से इसी माह में प्रदेश के ढ़ाई लाख सरकारी कर्मचारियों पर धन कुबेर की बर्षा होने के इमकान हैं। वहीं अपर सचिव वित्त अरूणेन्द्र चैहान का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन व बोनस देने जा रही है ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार के फैसले का इन्तजार है , अगर सरकार आदेश निर्गत करती है तो उसके लिए भी विभाग तैयार है।  


टिप्पणियाँ

Popular Post