ढाबे पर झगड़े में युवक की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

 


बिजनौर : हल्दौर क्षेत्र में बुधवार रात एक ढाबे पर हुई मारपीट में वाजिदपुर निवासी अभिषेक (24) की मौत हो गई। अभिषेक अपने चचेरे भाई हिमांशु और दोस्त शिवम के साथ खतापुर गांव के ढाबे पर खाना खा रहा था। जानकारी के अनुसार ढाबा मालिक और अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें आरोप है कि ढाबा मालिक ने उनकी बाइक की चाबी ले ली। इससे माहौल गर्म हो गया और इसी बीच खतापुर निवासी विक्की ने हमला कर दिया।

हमले में विक्की ने बल्ली से अभिषेक और हिमांशु के सिर पर वार किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें बिजनौर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मेरठ रेफर कर दिया। रास्ते में ही अभिषेक की मौत हो गई।

घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। भाकियू और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने बालकिशनपुर हाईवे जाम कर दिया, जिससे लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। भीड़ में हजारों लोग जमा हुए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। एसपी सिटी डॉ. गोपाल राय, सीओ सिटी गौतम राय और थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने आरोपी विक्की की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।वाजिदपुर गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसरा है। परिवार और ग्रामीण अभी भी शोक में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने और परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

टिप्पणियाँ

Popular Post