आगरा की उटंगन नदी में विसर्जन के दौरान 13 लोग डूबे, 3 की मौत

 




आगरा : खेरागढ़ स्थित उटंगन नदी में दशहरा के दिन मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 लोग गहरे पानी में डूब गए। हादसे में दो युवकों ओमपाल (25) और गगन (24) की मौत हो गई, जबकि विष्णु (20) को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। देर रात एक अन्य किशोर मनोज (14) का शव भी मिल गया। अभी भी नौ लोगों की तलाश जारी है, जिनमें पांच नाबालिग हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि नदी के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। अचानक पानी की गहराई बढ़ने से लोग डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीण अफरा-तफरी में थे और बचाव के साधनों की कमी के कारण तुरंत मदद नहीं कर सके। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर विष्णु को बाहर निकाला और गंभीर स्थिति में उसे आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। चार घंटे इंतजार के बावजूद बचाव कार्य शुरू न होने पर उन्होंने ऊंटगिरी और कागारौल चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों से कहासुनी होने लगी। शाम करीब 7 बजे आपदा मोचन दल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

हादसे का समयक्रम इस प्रकार रहा: दोपहर 12:30 बजे ग्रामीण विसर्जन के लिए गांव से निकले। दोपहर 12:55 बजे उटंगन में विसर्जन शुरू हुआ। दोपहर 1:00 बजे 13 लोग गहरे पानी में चले गए। दोपहर 1:10 बजे एक युवक को बाहर निकाला गया। दोपहर 1:30 बजे एक दरोगा मौके पर आए और दो लोगों को बाहर निकाला। दोपहर 2:30 बजे एसीपी इमरान अहमद पहुंचे। दोपहर 3:00 बजे डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा मौके पर आए और बचाव कार्य शुरू कराया। शाम 5:00 बजे ग्रामीणों ने जाम लगाया और शाम 7:00 बजे एसडीआरएफ टीम पहुंची।

डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि थाना खेरागढ़ क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल बनाया गया था और वहां पुलिस की ड्यूटी लगी थी। हादसा उस जगह हुआ जहां लोग मुख्य स्थल से कुछ दूर जाकर मूर्ति विसर्जन कर रहे थे। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह हादसा पिछले कई वर्षों से सुरक्षा उपायों के अभाव में आए हादसों की पुनरावृत्ति है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई और बचाव कार्य में देरी को गंभीर लापरवाही बताया।

टिप्पणियाँ

Popular Post