मसूरी में मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक, आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर फोकस
मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गांधी चौक स्थित हवा घर में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, वन विभाग और एमडीडीए अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों, पेयजल लाइन, विद्युत और सीवर लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं के शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विंटर सीजन से पहले सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें और अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक सभी मरम्मत कार्य पूरे कर लें।
मंत्री ने पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान और पेयजल निगम को पाइपलाइन की तुरंत मरम्मत और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक के बाद उन्होंने पटरी व्यापारियों और आपदा प्रभावित करीब 280 लोगों को राशन किट वितरित की। इसके बाद मसूरी में एबीवीपी प्रत्याशियों से भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मसूरी लौटते समय मंत्री ने अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त देहरादून-मसूरी मार्ग के पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को दूरभाष पर युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, आशीष राणा, अरविन्द सेमवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ