मानव उत्थान सेवा समिति ने आयोजित किया दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान
देहरादून : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की प्रेरणा तथा पूज्य विभु महाराज के मार्गदर्शन में 27 और 28 सितम्बर, 2025 को दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत समस्त भारतवर्ष में आयोजित किया गया। समिति के क्षेत्रीय आश्रम प्रभारी महात्मा बाई सुविद्या बाई के दिशा-निर्देशन में यह सफाई कार्य बड़े स्तर पर संपन्न हुआ।
देहरादून की शाखा द्वारा तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड से घंटाघर तक व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि विभु महाराज का फूल-मालाओं से स्वागत किया, जबकि महाराज जी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारम्भ किया। स्थानीय गणमान्य लोगों ने इस प्रेरणादायी सेवाकार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अभियान से प्रेरणा लेकर अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक और समाजसेवी संस्था है, जो दशकों से अध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करती आ रही है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में मिशन एजुकेशन, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन मेडिसिन, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करती है। इसके अलावा, पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और प्राकृतिक आपदा जैसे भूकम्प, बाढ़ या महामारी के समय राहत शिविरों का आयोजन करती रही है।
इस स्वच्छता अभियान में समिति के शाखा कार्यकर्ता, यूथ विंग के सदस्य और स्वयंसेवी संस्था मानव सेवा दल के स्वयंसेवक सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने अपने प्रयासों से स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान के दौरान सफाई के विभिन्न कार्यों के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया, जिससे समुदाय में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने में मदद मिली।
टिप्पणियाँ