लश्कर नेटवर्क को झटका, बडगाम में तीन आतंकी सहयोगी पुलिस के शिकंजे में
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बडगाम जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां मगाम के कावूसा नरबल इलाके से की गईं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मुजामिल अहमद और इश्फाक पंडित (दोनों अगलार पट्टन निवासी) तथा मुनीर अहमद (निवासी मीरीपोरा बीरवाह) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और एक हैंड ग्रेनेड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन मगाम में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में 48 घंटों के भीतर चलाए गए दो अभियानों में छह आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से एक मार्च में एक सरपंच की हत्या में भी शामिल था।
वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि उन्हें 12 मई को केलार के ऊंचे इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। अगले दिन गतिविधि देखने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ललकारा, लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकियों को मार गिराया गया। दूसरा ऑपरेशन त्राल के सीमावर्ती गांव में चलाया गया था।
मेजर जनरल जोशी ने कहा, "आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे, हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे और उन्हें खत्म करेंगे।" सुरक्षा बलों के इन ठोस कदमों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियान निर्णायक दौर में है।
टिप्पणियाँ