पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार और पिथौरागढ़ विकास कार्यों के लिए 5.63 करोड़ मंजूर

 


देहरादून :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कार्मिकों और पेंशनरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने 7वें वेतनमान प्राप्त कर रहे राज्य कर्मचारियों, सिविल/पारिवारिक पेंशनरों, स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। अब इन्हें 1 जनवरी, 2025 से वर्तमान 53 प्रतिशत की दर के बजाय 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। तहसील चम्पावत के भवन निर्माण के लिए 13.86 करोड़ रुपये और अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लमगड़ा तहसील भवन के लिए 3.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ के विकास कार्यों के लिए भी 5.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पुराने ढांचे के ध्वस्तीकरण और अस्थायी विस्थापन कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये तथा पिथौरागढ़ जिले की कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग, चारदीवारी और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.63 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।सरकार की ये घोषणाएं राज्य में कर्मचारियों के हित और आधारभूत विकास को मजबूती देने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

टिप्पणियाँ