नक्सलियों के खिलाफ ‘मिशन संकल्प’, बीजापुर में अब तक 22 शव बरामद
बीजापुर (छत्तीसगढ़) — छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित केरेगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। ‘मिशन संकल्प’ के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक कई नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में 5 मई को घने जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर जोरदार हमला बोला। मुठभेड़ स्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया, जिसके पास से .303 राइफल भी मिली। इसके अलावा, अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से मिले निशानों से यह स्पष्ट है कि कई अन्य नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साईं ने ‘मिशन संकल्प’ की जानकारी देते हुए बताया, “कई दिनों से नक्सल विरोधी अभियान जारी है। अब तक 22 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है।”
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके में सुरक्षा बलों ने भारी दबाव बनाए रखा है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 24 अप्रैल को तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, जबकि 5 मई को एक और नक्सली मारा गया। हाल के हफ्तों में नक्सल विरोधी कार्रवाई में तेजी आई है।
28 अप्रैल को बीजापुर में 24 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था, जिनमें से 14 पर कुल मिलाकर 28.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुरक्षा बलों की ओर से यह अब तक का एक बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है, जिसने नक्सल नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचाया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन के पूरा होने के बाद और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
टिप्पणियाँ