एंबुलेंस में महिला से छेड़छाड़,बीमार पति का मास्क निकाल कर फेंका,FIR दर्ज
बस्ती: सिद्धार्थनगर में एक महिला से एंबुलेंस में हुई छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के मामले में लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एंबुलेंस चालक पर गंभीर आरोप लगे हैं। चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया था और उसके बीमार पति का मास्क निकालकर फेंक दिया था। वहीं चालक व उसके साथी ने महिला की नगदी, चैन और अंगूठी भी लूट ली थी। आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
एक ओर एंबुलेंस में पीछे पति जीवन के लिए जूझ रहा था और आगे की सीट पर उसकी पत्नी से निजी एंबुलेंस चालक और उसका साथी चलती गाड़ी में शर्मनाक हरकतें करते रहे। बस्ती में गाड़ी से उतार कर एंबुलेंस चालक और उसके साथी ने महिला से दुष्कर्म की भी कोशिश की। अपने इरादों मे वे सफल नहीं हुए तो उन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल कर फेंक दिया और उसे गाड़ी से उतार कर व महिला के पहने हुए गहने और उसके पास रखी नगदी लेकर फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता ने डॉयल 112 की मदद ली ।
पुलिस ने महिला के बीमार पति को बस्ती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया , लेकिन वहां से गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में पीड़ित महिला के पति ने दम तोड़ दिया। चालक और उसके साथी ने महिला के भाई को आगे की सीट पर बैठाकर अंदर से लॉक कर दिया और महिला से बाहर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। असफल होने पर महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया और उसे गाड़ी से उतार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद महिला से मारपीट करते हुए उसके गहने, नकदी व मोबाइल लेकर और भाई को भी गाड़ी से उतार कर फरार हो गए।
टिप्पणियाँ