कार और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे समेत 10 की मौत

 


गुजरात के खेडा जिले में नाडियाड कस्बे के समीप अहमदाबाद.वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दीए जिसमें एक बच्चे समेत कार सवार 10 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खेडा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महाराष्ट्र में पंजीकृत ट्रक खराबी आने के बाद व्यवस्त राजमार्ग के बाएं लेन में खड़ा था और कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में चालक और पांच साल के बच्चे सहित कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। एसपी ने बताया, ‘ गुजरात में पंजीकृत कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी उसने नाडियाड के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को एम्बुलेंस में नाडियाड सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक महाराष्ट्र के पुणे से जम्मू जा रहा था, तभी नाडियाड के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गई। एसपी ने कहा कि कार सवार वडोदरा, नाडियाड और अहमदाबाद सहित गुजरात के विभिन्न शहरों के रहने वाले थे और अब तक केवल चार मृतकों की पहचान हुई है।

टिप्पणियाँ

Popular Post