31 मार्च को सेवानिवृत्त होन वाली मुख्य सचिव को मिला 6 माह का सेवा विस्तार





देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। जैसा कि आपको मालूम है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। हाल ही में उन्होंने विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान संभाल ली थी।

1988 बैच की राधा रतूड़ी को पूर्व मुख्य सचिव डॉ0एसएस संधु ने कार्यभार सौंपा था। राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थीं,वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद अफसरों में मानी जाती हैं। राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

ये दोनों प्रदेश के पहले नौकरशाह दंपत्ति हैं, जिन्हें पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े ओहदे की कमान संभालने का अवसर मिला है। अपर मुख्य सचिव तक अपनी अभी तक के कार्यकाल में वह फतेहपुर (यूपी), टिहरी व देहरादून की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं। शासन में उन्होंने गृह, वित्त, कार्मिक, महिला सशक्तीकरण में बाल विकास सरीखे अहम विभाग देखे। अभी वह मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह और एसएडी की जिम्मेदारी देख रही थीं। 

टिप्पणियाँ