रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ विंटर लाईन का आगाज

 


मसूरी: सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ चार दिवसीय मसूरी विंटर लाइन कार्निवल की शुरुआत हो गई है। पहले दिन चकराता के जौनसार बाबर लोक कला मंच ने जौनसारी लोकगीत व परात नृत्य तथा पिथौरागढ़ की सांस्कृतिक टीम ने पारंपरिक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति से समा बांधा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) तथा आईटीबीपी के बैंड ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों की तालियां बटोरीं। मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत लंढौर स्थित सर्वे मैदान पर फिल्म निर्माता व निर्देशक विशाल भारद्वाज तथा मसूरी के एसडीएम डा0 दीपक सैनी ने झंडी दिखाकर सांस्कृतिक शोभायात्रा को रवाना किया।

शोभायात्रा लंढौर बाजार, घंटाघर, अपर मालरोड, कुलड़ी बाजार, शहीद स्थल, मालरोड होते हुए लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक पहुंची। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, काबीना मंत्री व स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने कार्निवाल का ध्वज फहराकर तथा गुब्बारे उड़ाकर विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, सीआरपीएफ रामपुर के कमांडेंट शैलेंद्र कुमार, भाजपा मंडलाध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post