सीएम ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

 


देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का खुद कमांड संभाल रखी है। आपको बता दें कि आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट (वैश्विक निवेशक सम्मेलन) का आयोजन होना है। जिसमें दुनिया भर के निवेशक आएंगे।

इसके चलते सीएम धामी ने आज (गुरुवार) सुबह तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भवः की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड दौरे एवं वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ समारोह हेतु की जा रही सभी तैयारियां की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ व नौ दिसंबर को होने वाला वैश्विक निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखंड की थीम पर आधारित है। प्रधानमंत्री सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू कर चुके हैं। इन निवेश को जमीन पर उतारने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।

टिप्पणियाँ