युवक ने पुलिस चौकी के बाहर काटा गला ,गंभीर,परिजनों का पुलिस पर आरोप

 


देहरादून: चुक्खूवाला निवासी एक नशे के आदी युवक ने धारा चौकी पुलिस चौकी के बाहर अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त समाचार के अनुसार युवक को पुलिस चोरी के आरोप में चौकी लेकर आई थी। युवक के पिता ने एसएसपी को शिकायत देकर पुलिस और दूसरे पक्ष पर युवक की जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुूसार शहर कोतवाली क्षेत्र के चुक्खूवाला निवासी रामजी लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मनोज कुमार जो कि शादीशुदा है और नशे का आदी है। उन्होंने बताया कि बीते 27 सितंबर को नशे की हालत में मनोज ने अपने पड़ोस से एक लोहे का पाइप चोरी कर लिया था। पड़ोसी चमन लाल और उसके पुत्र रवि कुमार ने मनोज को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की। मनोज को धारा चौकी पुलिस चौकी ले गए और चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने लगे। आरोप है कि चमन लाल ने चौकी में अपना एक लाख रुपये का लोहे का समान चोरी करने की शिकायत दी।

इसके बाद बीते 30 सितंबर को धारा चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और आपस में समझौता करने को कहा।जिस पर चमन लाल और उनके पुत्र रवि कुमार ने कहा कि उन्हें एक लाख रुपये का भुगतान करने पर ही वे शिकायत वापस लेंगे। जिस पर मनोज कुमार ने कहा कि उसे जेल भेज दिया जाए वह एक लाख रुपये नहीं दे सकता। आरोप है कि पुलिस ने मनोज कुमार को चार अक्टूबर तक हवालात में रखा और जमकर धुनाई की।

जिससे मनोज कुमार अपना आपा खो बैठा और खुद को नुकसान पहुंचाने लगा। वहीं बताते हैं कि पुलिस ने चार अक्टूबर को ही रामजी लाल और उसकी पत्नी को बुलाया और मनोज को छोड़ने की बात कहकर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद भी मनोज को नहीं छोड़ा गया। बीते छह अक्टूबर को मनोज ने चौकी के बाहर ही धारदार वस्तु से अपना गला काट लिया और आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी मनोज को गंभीर अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक मनोज के पिता ने एसएसपी से इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ