ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या हुुई 3

 


कोच्चि : केरल के कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या तीन पर पहुंच गई है। तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के मौके पर रविवार की सुबह बम धमाके हुए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।इसका आधिकारिक बयान दिया गया है। बयान में कहा गया कि एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली लिबिना नामक 12 वर्षीय बच्ची ने कलमश्शेरि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी बयान जारी किया है।

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि लिबिना को रविवार सुबह भर्ती कराया गया था। बता दें कि बच्ची का शरीर धमाके की चपेट में आने के कारण 95 फीसदी हिस्सा झुलस गया था।बयान में कहा गया है कि अस्पताल लाने के बाद बच्ची को वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी बच्ची की स्थिति लगातार गिरती रही। उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और रविवार देर रात 12 बजकर 40 मिनट के आसपास उसकी मौत हो गई। इससे कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय के सम्मेलन केंद्र में हुए धमाकों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।

प्रार्थना सभा में शामिल दो महिलाओं की रविवार को मौत हो गई थी।धमाकों में 50 लोग घायल हुए हैं। ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने धमाकों के कुछ घंटे बाद त्रिशूर जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि संप्रदाय की शिक्षाएं ‘देश के लिए सही नहीं’ हैं।

 

टिप्पणियाँ