धामी का जलवाः कई हजार करोड़ के पूंजी निवेश पर हुए करार

 


लंदन/ देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इनवेस्टर्स समित को लेकर लंदन में आयोजित रोड शो में सहयोग के लिए वहां रह रहे प्रवासी भारतीय फिल्म निर्देशन में उत्तराखंड के प्रवासी लोगों का सहयोग लिया है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर देकर कहा कि विदेश में यात्रा भी अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई है। अपनी मेहनत से उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों ने खास जगह बनाई है।मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप में विश्व के सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना जगाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्टर में रह रहे हैं उत्तराखंड के प्रवासी भाई.बहन, उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंदन यात्रा बहुत सफल रही है, विपक्ष से प्रोत्साहन की बात हुई है। निवेश पर महत्तवपूर्ण पूंजीपति बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास जुड़ाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन से राज्य का विकास हुआ। धामी ने कहा कि निवेश के लिए राज्य सरकार ने 27 स्मारक बनाये हैं, लैंड बैंक भी तैयार है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोगी और नामांकित व्यक्ति है।वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दिल्ली से लंदन तक धामी सरकार ने अब तक 19600 करोड़ का निवेश जुटा दिया है।

सरकार ने सम्मेलन से पहले लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दें कि आज (शुक्रवार) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे से लाैटेंगे। दिसंबर माह में आने वालेे वैश्विक निवेश सम्मेलन के लिए दिल्ली में 14 सितंबर को करटेन रेजर में 7600 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया। इसके अलावा ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में पहले अंतरराष्ट्रीय रोड शो में 1200 करोड़ का निवेश जुटाया गया। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में दुबई, सिंगापुर और कनाडा में अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित होने है। साथ ही दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

टिप्पणियाँ