सरकारी अव्यवस्था से आम जनमानस परेशान: आप

 


देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश संगठन सह समन्वयक डीके पाल प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया और धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में फैले डेंगू और सरकार की नाकामी को लेकर कल होने वाले उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय घेराव की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देहरादून नगर निगम और मेयर सुनील उनियाल गामा गहरी नींद में सोए हुए हैं और जनता अस्पताल अस्पताल व ब्लड बैंक के चक्कर काटकर निहाल हो रही है।वहीं दूसरी तरफ पूरे उत्तराखंड में डेंगू, रहस्यमयी बुखार अपने पैर पसार रहा है और स्वास्थ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हर स्तर पर अपनी चिंता जाहिर करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि कल स्वास्थ्य महानिदेशक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और उसके बाद आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन माननीय राज्यपाल महोदय से भी मुलाकात का समय मांगेगा ताकि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द ठीक किया जाए एवं सरकारी उदासीनता के विरोध व जनता में भी जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी।इस इस अवसर पर सुशील सैनी, मोहित भट्ट, प्रीति भट्ट, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ