सालाना उर्स में होंगे शामिल होने 107 पाक जायरीन पहुंचे पिरान कलियर

 


रूड़की: कलियर में इस्लामी कैलेंडर के रबी उल अव्वल की पहली तारीख से साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो जाता है। आपको बता दें कि इस बार साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था आज (मंगलवार) को रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच रोडवेज की बसों से उन्हें कलियर पहुंचाया गया। यहां उन्हें साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।इस दौरान पाक जायरीन का फूल मला पहनाकर स्वागत किया गया।

पाकिस्तान से आये 107 जायरीनों में दो दूतावास से हैं।गौरतलब है कि जायरीन उर्स में होने वाली मुख्य रस्मों में शामिल होंगे और दरगाह साबिर पाक पर चादर और फूल पेश करेंगे। इसके बाद दो अक्तूबर को पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन रवाना होंगे। जैसा कि मालूम हो दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर का सालाना उर्स धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है।

हर घंटे सैकड़ों की संख्या में जायरीन कलियर पहुंच रहे हैं, साथ ही उर्स में दुकानें भी सज गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग सामान बेचने वाले कारोबारी आते हैं। इनमें जेवर, क्रॉकरी, तांबा-पीतल, चीनी-मिट्टी के बर्तन कारोबारी कलियर शरीफ के मेले में दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा कई नामी होटल भी आते हैं। सालाना उर्स हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का जरिया भी है।उर्स में लगने वाले झूले सर्कस लगकर तैयार हो चुके हैं। कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन जियारत करने के लिए पहुंच रहे हैं। झूला सर्कस लगने से मेले की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसका मेले में आने वाले लोग लुत्फ उठाते हैं। इसके लिए प्रशासन हर साल ठेका छोड़ता है।

टिप्पणियाँ