जिलाधिकारी ने हरेला पर्व की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

 


पौड़ी/ : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में अगामी 16 जुलाई को मनाये जाने वाले स्थानीय पर्यावरण संरक्षण को समर्पित स्थानीय पर्व हरेला की तैयारियों तथा इस दौरान विभिन्न स्थानों पर व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठकआयोजित की गई।जिलाधिकारी ने हरेला वृक्षारोपण के जनपदीय नोडल अधिकारी डीएफओ, उद्यान विभाग, नगर निकायों (नगर निगम व नगर पालिका) के अधिकारियों, जलागम तथा वृक्षारोपण में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग दे सकने वाले विभागीय अधिकारियों को हरेला के दिन विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जलवायु के अनुकूल, सौन्दर्य को बढ़ावा देने वाले तथा फलदार पौधों के पौधारोपण के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देशित किया कि कोटद्वार तथा श्रीनगर में खाली पड़ी भूमि पर, सड़क के बीच बनी खाली पट्टी में तथा अन्य उपयुक्त स्थानों के साथ-साथ रांसी स्टेडियम, टेका रोड़ के अतिरिक्त जनपद में अन्य स्थानों पर भी व्यापक वृक्षारोपण करने के लिए कार्ययोजना बनायें। उन्होंने सड़क की पट्टी के इर्द-गिर्द शहरों में सौदर्न्य बढ़ाने वाले पौधों तथा फलदार गांव के आस-पास व जंगल के समीप फलदार तथा अन्य मिश्रित प्रजातियों के पौधों का रोपण करने को कहा।जिलाधिकारी ने पाम, अशोक, बोटल ब्रूस, लीची, गुलमोहर, आम इत्यादि पेडों को अधिक से अधिक रोपने पर फोकस करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने शासन से इस संबंध में प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, डी.एफ.ओ. स्वप्निल अनिरूद्ध जलागम उप परियोजना निदेशक पौड़ी डॉ0 सिद्वार्थ, ईओ नगर पालिका गौरव भसीन सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ