पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,दो को लगी गोली

 


हरिद्वार: उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हरिक्षर के कुछ गांवों में निरंतर गौकशी की की सूवना आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और सीमा से लगे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस की तरफ से बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी है। आज मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करी जबाबी फायरिंग के दौरान दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

आपको बता दें कि इन दिनों सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला व भगवानपुर पुलिस गौकशी को लेकर अभियान चला रही है। मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों के वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची और घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं दूसरे को भी कांबिंग के दौरान गोली लगी है।सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

Popular Post