जानिए 1st अप्रैल को क्यों मनाया जाता है फूल डे, इंट्रेस्टिंग है इसके पीछे की कहानी

 


दुनियाभर में 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी ‘‘अप्रैल फूल डे’’ मनाया जाता है। 1 अप्रैल को लोग अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, करीबियों को बेवकूफ बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लोगों के साथ प्रैंक कर लोग अप्रैल फूल डे कहकर चिल्लाते भी हैं। पहले फूल डे फ्रांस और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में ही मनाया जाता था। लेकिन धीरे.धीरे दुनिया भर के देशों में लोग अप्रैल फूल डे मनाने लगे। 1 अप्रैल को फूल डे यानि की मूर्ख दिवस मनाए जाने के पीछे कई कहानियां प्रचलित हैं। आइए जानते हैं कि इसकी कैसे शुरूआत हुई।

हालांकि इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं है कि आखिर 1 अप्रैल को ही मूर्ख दिवस यानि कि ‘‘अप्रैल फूल डे’’ क्यों मनाया जाता है। लेकिन एक प्रचलित कहानी के अनुसार, साल 1381 में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद पूरी दुनिया 1 अप्रैल को फूल डे के तौर पर सेलिब्रेट करने लगी। कहा जाता है कि 1381 में राजा रिचर्ड जीती और बोहेमिया की रानी एनी ने घोषणा करवाई।

इस घोषणा में ऐलान किया गया कि वह दोनों 32 मार्च 1381 को सगाई करने जा रहे हैं। राजा की सगाई की बात सुन जनता खुशी से झूम उठी और उत्साह में वह भूल गए कि 31 मार्च के बाद 32 मार्च आता ही नहीं है। जब जनता को यह समझ आया तब उन्हें पता चला कि राजा और रानी ने उन लोगों को बेवकूफ बनाया था। कहा जाता है कि तभी से 32 मार्च यानि की 1 अप्रैल को फूल डे के तौर पर मनाया जाने लगा। वहीं कुछ जगह बताया जाता है कि साल 1392 में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरूआत हुई थी।

क्यों मनाया जाता है ‘‘अप्रैल फूल डे’’

वहीं कुछ प्रचलित कहानियों के अनुसार, पहले 1 अप्रैल को यूरोपीय देशों में न्यू ईयर मनाया जाता था। लेकिन इसके बाद पोप ग्रेगरी 13 ने जब नया कैलेंडर अपनाने का आदेश लागू किया। तब से 1 जनवरी को नया साल मनाया जाने लगा। वहीं कुछ लोग पोप ग्रेगरी 13 के आदेश के बाद भी 1 अप्रैल को नया साल मना रहे थे। ऐसा करने पर लोगों ने उनको मूर्ख समझकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इस तरह से भी अप्रैल फूल डे की शुरूआत बताई जाती है। बता दें कि 19वीं शताब्दी तक अप्रैल फूल डे लोगों के बीच काफी प्रचलित हो चुका था।

भारत में ‘‘अप्रैल डे’’ की शुरूआत

दुनियाभर के देशों में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी देशों में सिर्फ 12 बजे तक ही अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। वहीं अमेरिका, रूस, कनाडा और बाकी यूरोपीय देशों में 1 अप्रैल को पूरा दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। कहा जाता है कि भारत में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरूआत 19वीं सदी से हुई थी। इसकी शुरूआत भारत में अंग्रेजों ने की थी।

Sources:Prabhashakshi

टिप्पणियाँ

Popular Post