12 मार्च से शुरू हो रहा दून का ऐतिहासिक झंडा मेला

 


देहरादून: देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । ऐतिहासिक झंडा मेला झंडे जी के आरोहण के साथ 12 मार्च से शुरू हो जायेगा । इस क्रम में श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडेजी की विशेष पूजा व अरदास की गई।इसके बाद दरबार साहिब से सज्जादा गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जत्था हरियाणा के अराईयांवाला के लिए रवाना हुआ। जहां श्री गुरु राम राय महाराज के जयकारों के बीच 60 फीट ऊंचे झंडेजी का आरोहण किया गया गया ।

इधर, कल (रविवार) से दरबार साहिब में संगतों के आने का क्रम शुरू हो जाएगा।सुबह दरबार साहिब से रवाना होने के बाद जत्था दोपहर अराईयांवाला पहुंचा। पूरे श्रद्धाभाव से पुराने झंडेजी को उतारने के बाद दूध, दही,घी, मक्खन, गंगाजल व पंचगब्यों के साथ स्नान कराया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में 60 फीट ऊंचे झंडेजी का आरोहण किया।इस दौरान पूरा परिसर श्री गुरु राम राय महाराज के जयकारों से गुंजायमान रहा। संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया गया।

श्री झंडा मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक केसी0 जुयाल ने बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। 12 मार्च को झंडेजी के आरोहण के साथ ही मेला शुरू होगा। ऐतिहासिक झंडा मेला के लिए धार्मिक आयोजन एक मार्च से शुरू हो चुके हैं। आज यानी शनिवार को पैदल संगत का स्वागत सहसपुर स्थित श्री गुरु राम राय इंटर कालेज में होगा। रविवार को पैदल संगत कांवली होते हुए दरबार साहिब पहुंचेगी। दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में दर्शनी गेट पर परंपरानुसार पैदल संगत का स्वागत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post