मौसम : देहरादून में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट,तापमान में आयेगी गिरावट

 


देहरादून : उततराखण्ड में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उततराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला बदला रहने के आसार है। गौरतलब है कि आज यानि मंगलवार सुबह से ही देहरादून सहित सात जिलों में हल्की बारिश होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का भी अनुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज यानि मंगलवार को देहरादून,उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी,बागेश्वर,पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है।

रुप्रद्रयाग व चमोली जनपदों के ऊंचे इलाकों में सोमवार शाम से ही घने बादल छाये रहे जबकि सोमवार को देहरादून में चटख धूप खिली रही।इस दौरान देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मसूरी का अधिकतम तपमान 24.4 व न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

टिप्पणियाँ

Popular Post