बजट वंचितों को वरीयता देने वाला,समाज के सपनों को करेगा पूरा :मोदी

 


मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने कहा कि  बजट वंचितों को वरीयता देने वाला, समाज के सपनों को पूरा करेगा। अमृत ​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। 

यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। परंपरागत रूप से अपने हाथों से देश के लिए मेहनत करने वाले 'विश्वकर्मा' इस देश के निर्माता हैं। पहली बार 'विश्वकर्मा' के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है।पीएम मोदी ने कहा कि पीएम विकास से हमारे करोड़ों 'विश्वकर्माओं' के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। 

गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है। 

टिप्पणियाँ

Popular Post