भर्ती परीक्षा देने आई युवती कीे रोडवेज बस से कुचलकर दर्दनाक मौत

 


मसूरी / देहरादून / जीवन में इंसान को कुछ भी नहीं ता होता है कि उसकी जिन्दगी कितनी लंगी है या कितनी छोटी। उसने सुबह देखा है तो शाम भी देख पायेगा या नहीं जी नहीं इंसान को जिंन्दगी के एक पल का भी पता नहीं ऐसे जैसे पानी का बुलबुला बना और फूट गया। ऐसा ही दिल को रूला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती पुलिस परीक्षा देने देहरादून आई और वापसी में अपने घर की मंजिल से पहले ही हादसे की शिकार हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए आई युवती मसूरी लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। वह युवती जिस बस से मसूरी के एमपीजी कालेज के सामने उतरी,उसी बस के पिछले पहिये के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उस युवती ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार,मसूरी के स्प्रिंग रोड लाइब्रेरी की रहने वाली 25 वर्षीय नेहा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी। रविवार को देहरादून में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए आई थी। आज सोमवार दोपहर में वह रोडवेज की बस से मसूरी के लिए रवाना हुई। वह एमपीजी कालेज परिसर में किसी काम के चलते बस से उतर गई।

कालेज के बाहर छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के कारण काफी भीड़ थी ऐसे में जाम लग रहा था। इसलिए बस चालक ने युवती के उतरते ही बस आगे बढ़ा दी इस बीच युवती सड़क पर गिर गई और बस के पिछले पहिये के नीचे आ गई। बुरी तरह घायल हालत में उसे एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया मगर हालत गंभीर होने के कारण उसे देहरादून रेफर कर दिया गया था।

टिप्पणियाँ

Popular Post