आक्रोश: अब धरने पर बैठकर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे गेस्ट टीचर

 


देहरादून:अतिथि शिक्षकों मे लंबित मांगों का निटारा न होने से आक्रोश है जिसके तहत वे घरने पर बैठ गये हैं। बच्चों की पढाई में बाधा न बने इसके लिए उन्होंने फैसला किया है कि वे अब धरने पर बैठकर बच्चों को ऑनलाईन पढायेंगे। आपको बता दें कि लंबित मांगों को लेकर गेस्ट टीचरों ने शिक्षा निदेशालय पर दूसरे दिन भी धरना दिया।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने गेस्ट टीचरों से आह्वान किया कि वह धरनास्थल से ही ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखें, ताकि आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उनकी पढ़ाई बाधित नहीं हो। गौरतलब है कि माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षा निदेशालय पर धरने पर बैठे गेस्ट टीचरों ने कहा कि उनके पदों को खाली नहीं मानने और उनकी गृह जिले में तैनाती का प्रस्ताव कैबिनेट में आने के बाद भी अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ है।

गेस्ट टीचरों ने कहा कि उन्हें तदर्थ नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि वह विभाग में आठ साल से सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि गेस्ट टीचरों ने अभी अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। प्रदेश महामंत्री दौलतराम जगूड़ी ने कहा कि संगठन के लोग मांगों के संबंध में विभाग के अधिकारियों से लेकर शासन के अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं,लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

इस कारण संगठन को मजबूरन अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा। उन्होंने सभी गेस्ट टीचरों से इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का आह्वान किया। इस दौरान धरने पर आशीष जोशी,अजय भारद्वाज,संजय नौटियाल, हरीश नौटियाल,राकेश लाल,अभिनव डिमरी,दयाकृष्ण, शीलू सती,अजय भारद्वाज,जितेंद्र गौड़ आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post