मातम में बदलीं खुशियां, खाई में गिरी बरातियों की कार,चार की मौत

 


अल्मोड़ा : अलमोड़ा जिले के जमराड़ी बखरिया में बारात में जा रही कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है। कार के खाई में गिरने की खबर पहुंचते ही शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। मिली जानकारी के अनुसार बारात में जा रही कार भैंसियाछाना ब्लाक के जमराड़ी बखरिया में 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम राहत.बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक मरने वालों में दो महिला व दो पुरुष हैं।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके पर हैं। तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक एक बरात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गई थी और शनिवार सुबह वापस लौट रही थी करीब साढ़े नौ बजे बरातियों से भरी कार यूके18 एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।

टिप्पणियाँ

Popular Post