दिव्यांग दिवस पर सीएम ने 32 दिव्यांगो को किया सम्मानित



देहरादून: दिव्यांग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी के एक वैडिंग हाल में समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में 32 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। सीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र,मेडल,मान पत्र एवं 5 हजार रूपये प्रदान किए गए। इनमें 10 उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी,11 दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी,10 स्वरोजगार एवं 1 सेवायोजक अधिकारी शामिल रहे।

सीएम ने दिव्यांगजनों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें सरकार से हमेशा हर मुमकिन मदद देने का आश्वासन भी दिया।मुख्यमंत्री ने दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों उनके सेवायोजकों,स्वरोजगाररत दिव्यांग व्यक्तियों एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सेवायोजक अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली धनराशि 5 हजार रूपये से बढ़ा कर 8 हजार रूपये करने का भी ऐलान किया।

कृत्रिम अंग अनुदान की धनराशि 3500 रूपये से बढ़ाकर 7000 रूपये करने,वृद्धावस्था पेंशन योजना की तरह ही दिव्यांग पेंशन योजना को सरलीकृत करते हुए ऐसे दिव्यांगों को भी पेंशन के पात्र बनाया जिनके पुत्र,पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हैं।सीएम धामी ने दिव्यांगजनों की तारीफ करते हुये कहा कि वे अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। सकारात्मक सोच एवं दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें तो सब कुछ करना संभव है,ये वे साबित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए वर्ष 2022-23 में 155 करोड़ रूपये का प्राविधान किया है।उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग भाई.बहनों को 1500 रूपये की मासिक पेंशन दी जा रही है। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रतिमाह 700 रूपये का अनुदान भरण पोषण हेतु दिया जा रहा है। सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है।

टिप्पणियाँ

Popular Post