यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट में खुलासा, भारत की धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में

 


अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की भारत में धार्मिक आजादी संबंधी रिपोर्ट को भारत की तरफ से सिरे से नकार दिया गया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) की रिपोर्ट की आलोचना की है। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है औऱ ये मनगढंत एजेंडे के आधार पर तैयार किया गया है। यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट में कहा गया कि कथित तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता भारत में खतरे में है। 

विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट में की गई टिप्पणियों को यूएससीआईआरएफ द्वारा भारत के बारे में पक्षपाती और गलत टिप्पणियों के रूप में वर्णित किया। यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट में कहा गया कि कथित तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता भारत में खतरे में है। प्रवक्ताअरिंदम बागची ने कहा कि वे तथ्यों को लगातार गलत तरीके से पेश करने की प्रवृत्ति रखते हैं और यह हमारे संवैधानिक ढांचे, बहुलता और हमारी मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में उनकी समझ की कमी को दर्शाता है।

इस साल की शुरुआत में अपनी 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में यूएससीआईआरएफ ने सिफारिश की थी कि अमेरिकी राज्य विभाग भारत को गंभीर धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन में शामिल होने के लिए "विशेष चिंता का देश" के रूप में नामित करे। अमेरिकी विदेश विभाग ने अब तक आयोग की सिफारिशों को शामिल करने से इनकार कर दिया है। USCIRF की सिफारिशों को लागू करना राज्य विभाग के लिए अनिवार्य नहीं है।

sources:PrabhaShakshi Samachar

टिप्पणियाँ