एअर इंडिया का पूर्व पायलट बना ड्रग्स तस्कर,गिरफ्तार

 


मुंबई : एक कहावत है विनाश काले, विपरीत बुद्धि’ जब इंसान का बुरा वक्त आना शुरू होता है उससे पहले ही भगवान उसकी मत हर लेता है। कुछ लोगों को इस चकाचौंध भरी दुनिया में रंगीले सपनों को पूरा करने के लिए दूसरा रास्ता अपनाना ही पड़ता है क्योंकि उसे इज्जत की रोटी से भला नहीं होता और वह गलत काम के दलदल में उतर जाता है जिसका अंजाम जेल के साखचे ही होते हैं। आपको बता दें कि तकरीबन तीन साल तक एअर इंडिया में पायलट रहने के बाद एक शख्स नशे का सौदागर बन गया लेकिन पुलिस से आंख मिचौली खेलना मुश्किल है

लिहाजा आज जेल की दीवारों में कैद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट और पांच अन्य को एनसीबी मुंबई द्वारा 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की 60 किलोग्राम मेफेड्रोन दवा जब्त करने के बाद गिरफ्तार किया गया है।इन लोगों के पास से ड्रग्स को मुंबई और गुजरात से जब्त किया गया था।आपको बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के एक गोदाम से 60 किलोग्राम ‘‘मेफेड्रोन’’ (मादक पदार्थ) जब्त की है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 120 करोड़ रुपये है।

एक अधिकारी ने आज शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी ने इस सिलसिले में ‘एअर इंडिया’ के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्टेल के सरगना की पहचान एयर इंडिया के पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार महीदा और मीठी पिचाईदास के रूप में की गई है जिन्हें पहले राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गिरफ्तार किया था। सोहेल गफ्फार महीदा 2016 से 2018 तक पायलट थे और बाद में मेडिकल आधार पर नौकरी छोड़ दी।एनसीबी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुंबई के एक गोदाम में छिपाकर रखी करीब 50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की।

टिप्पणियाँ

Popular Post