शिक्षा निदेशालय में एलटी चयनित बेरोजगारों ने तले पकौड़े



देहरादून: रोजगार की तलाश में हताश बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। ऐसे में बेरोजगार सरकार से निराश होकर अपनी खीझ उतारने पर मजबूर है। आपको बता दें कि आज शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थियों ने पकौड़े तलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि अगर सरकार जल्द नियुक्ति नहीं देती है तो बड़ा आंदोलन होगा।

एलटी चयनित बेरोजगारों का कहना था कि चयन के बाद भी सरकार नियुक्ति उन्हें नहीं दे रही है जिससे युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग के रवैये से बेरोजगार परेशान हैं ऐसे में अगर कोई बरोजगार कोई कदम उठाता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी । प्रदर्शन करने वालों में अंकित डंगवाल ,विनय जमलोकि,अनुज भट्ट,परवेंद्र सजवान,हरीश बंगवाल,रितेश सिंह, सोहन नेगी,गुडमोहन,महावीर सिंह,प्रीतम सिंह,नेहा,सोनू जोशी,महिपाल बिष्ट,विनिता,किरन,अमृता और महिपाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post