देहरादून: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पर हमले का प्रयास




देहरादून: जैसा कि मालूम है कि त्योहारी सीजन चल रहा है ऐसे में मिलावटखोर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के सवास्थ के साथ खिलवाड़ करने से नहीं चूकते।इस लिहाज से त्योहारी सीजन को देखते हुये खाद्य सुरक्षा विभाग देहरादून की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज गुरुवार धर्मपुर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सैंपलिंग निरीक्षण के लिए निकले धर्मपुर चौक में दो पनीर की वेन सहारनपुर से देहरादून में डेरियों पर सप्लाई कर रही थीं जिनपर खाद्य सुरक्षा टीम ने चेक किया और पनीर का नमूना लैब में क्वालिटी जांच के लिए भेजा। एक मिल्क वैन में पनीर 6 नंबर पुलिया के पास रोकी।

फूड सेफ्टी विजिलेंस के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद रतूड़ी के निर्देशन में यह यह कार्रवाई की गई। जब टीम ने मिल्क वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन रोकने पर सप्लायर द्वारा हमले का प्रयास किया गया। हमले की सूचना मिलते ही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी टीम सहित पहुंचे। वाहन से पनीर के सैंपल क्वालिटी जांच राजकीय लैब में कराए जाने के लिए गए जिनके द्वारा टीम पर हमला करने का प्रयास किया जा रहा था उनके विरुद्ध नेहरू कॉलोनी थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी गई।

आपको बता दें कि दुग्ध पदार्थों पनीर,मावा सहित सैंपलिंग अभियान लगातार दिन और रात एफडीए देहरादून की फूड सेफ्टी टीम एवं एफडीए विजिलेंस टीम संयुक्त रुप से लगातार कार्रवाई करते रहेगी। मिल्क प्रोडक्ट के 12 नमूने क्वालिटी जांच के लिए राजकीय लैब भेजे गए। प्रभारी सचिव डॉ0आर राजेश कुमार के निर्देश पर टीम में उपायुक्त गढ़वाल आर एस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह,योगेंद्र पांडे,फूड सेफ्टी विजिलेंस से उप निरीक्षक जगदीश रतूड़ी,संजय सिंह नेगी योगेंद्र आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post