गुलाबी रंग से दरवाज़ा रंगना पड़ा मंहगा, देना पड़ा 19 लाख का जुर्माना!

 



अजब-गजब :हर इंसान को ये हक है कि वो अपने हिसाब से अपना घर बना सकता है. उसका रंग-रोगन करने से पहले उन्हें किसी की इज़ाजत लेने की ज़रूरत नहीं होती है. चटख से चटख और फीके से फीके रंग में लोग घर की दीवारें और दरवाज़े रंगवाते हैं. हालांकि एक महिला ने जब ऐसा ही किया, तो उसके ऊपर भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया गया.

मिरांडा डिक्सन (Miranda Dickson ) नाम की महिला ने अपने घर का बाहरी दरवाज़ा अपने पसंदीदा गुलाबी रंग में रंगवा लिया, इसके बदले उन्हें 19 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? तो चलिए हम आपको इसके पीछे की दिलचस्प वजह बताते हैं, जो आपको भी हैरान कर देगी.

गुलाबी रंग में दरवाज़ा रंगने की ‘गलती’

किसी दरवाज़े की कीमत कितनी हो सकती है? कितनी भी ज्यादा हो, कम से कम 19 लाख रुपये तो नहीं ही होगी, लेकिन 48 साल की मिरांडा डिक्सन (Miranda Dickson) के साथ ऐसा ही हुआ है. एडिनबर्ग के न्यूटाउन में रहने वाली मिरांडा पर अपने जॉर्जियन फ्रंट डोर को गुलाबी रंग में रंगने के लिए £20,000 यानि भारतीय मुद्रा में 19 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ा है. मिरांडा को ये घर अपने माता-पिता से विरासत के तौर पर साल 2019 में मिला था, जिसका रेनोवेशन उन्होंने कराया है. मिरांडा पर ये जुर्माना Edinburgh City Council की ओर से लगाया गया है.

क्यों लगा लाखों का जुर्माना ?
दरअसल मिरांडा के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उसने ऐतिहासिक चीज़ को वैसा नहीं रखा. मिरांडा का कहना है कि उसके खिलाफ लगाया गया चार्ज जाना-बूझा है. काउंसिल की ओर से उन्हें दरवाज़े को फिर से गहरे और म्यूट कलर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूटाउन को वर्ल्ड हेरिटेज कंजर्वेशन एरिया में साल 1995 में रखा गया है. वहीं मिरांडा ने अपने घर से थोड़ी दूरी पर मौजूद ब्राइट कलर के दरवाज़ों के सामने अपनी पिक्चर्स पोस्ट की हैं, ताकि वो दिखा सकें कि सिर्फ उनके ही घर का दरवाज़ा अलग रंग में नहीं है.

 

Sources:News18

टिप्पणियाँ

Popular Post